भरतपुर , मनमोहन कसाना
30 दिसम्बरको कर्नल किरोडी बैसला व पशुपालन बोर्ड के चेयरमैन सूपा के मुख्य अतिथ्य में चन्दन मैरिज गार्डन में सम्पन्न हुआ समारोह में करीब 250 छात्र् व छात्र्ाओं को सम्मानित किया गया समारोह में कर्नल ने कहा कि ऐसे प्रयास समाजिक एकता को बढावा देते हैं तो वहीं श्री सूपा ने कहा कि युवाओं के ऐसे प्रयास समाज हित में हैं तो वहीं पर श्री यदुनाथ सिहं दारापुरिया को लगातार चौथीबार मोटर बस यूनियन का अध्यक्ष चुने जाने पर सम्मानित किया गया , समारोह में चंदन सिहं मावई, नि र्भय पहलवान, राजभान, भरत खटाना, अजयपाल दारापुरिया, गजपत गुर्जर, आदि थे, अंत में गुर्जर विचार मंच के अजयपाल दारापुरिया ने धन्यवाद दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें