बहुत ही दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि श्री राम गोपाल गार्ड (अध्यक्ष) राजस्थान गुर्जर महा सभा एवम s जिला प्रमुख जयपुर का कल देहान्त हो गया है। तीये की बैठक रविवार 6 जनवरी को जोंटवाडा में होगी । भगवान उन की आत्मा को शांति और परिवार को ये सब सहन करने की शक्ति पर्दान करे ।
गुर्जर प्रवक्ता व गुर्जर विकास मंच परिवार उनको श्रद्वांजली अर्पित करता है
गुर्जर प्रवक्ता व गुर्जर विकास मंच परिवार उनको श्रद्वांजली अर्पित करता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें