शुक्रवार, 30 नवंबर 2012

विपिन भाटी मेमोरिअल क्विज


गुड मोर्निंग दोस्तों ...

आप सभी से अनुरोध है कि इस ' क्विज ' में हिस्सा ले और जों भी आपके जानकार कम्पीटीशन एक्साम्स की तैयारी कर रहे है उनको बताये और 16.12.2012 को जावली अवश्य लाये | इसमें कोई एंट्री फीस नही है और ये पूर्णतयः सामाजिक उदेश्य के लिए पिछले चार वर्षों से आयोजित की जा रही है .... आभार व नमन |
स्वर्गीय विपिन भाटी गाँव घंघोला जिला - गौतमबुद्धनगर के रहने वाले थे और जावली उनकी नन्हिआल है | जीवन का ज्यादा हिस्सा जावली में गुजरा क्योकि यहाँ पढाई पर तवज्जो दी जाती रही है | पढ़ लिख कर वकालत को अपनाया औरघंघोला अपने परिवार में अपने छोटे भाइयो को प्रेरित कर अच्छी अच्छी नौकरियों की राह दिखाई | लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था और सन २००७ में वक़्त के क्रूर हाथो ने इस प्रतिभा को हमसे छीन लिया | हमार
े लिए विपिन भाटी, जिन्हें प्यार से हम " बिन्दर " भी बोलते थे, ' लक्ष्मण ' की मूर्ति थे | ऐसे भाई की याद में हम ये क्विज का आयोजन हर साल करते आ रहे है जिससे उस दिवंगत आत्मा को याद किया जाता रहे और क्षेत्र के युवाओ में कम्पीटीशनस के रूचि बनी रहे |
इस वर्ष क्विज का आयोजन 16.12.2012 को गाँव जावली के सर्वोदय इन्टर कोलेज में होगा | आप सभी से अनुरोध है की सुबह 10.00 AM तक आयोजन स्थल पर पहुच जाये जिससे हम प्रोग्राम को यथा समय शुरू कर सके |
क्विज दो हिस्सों में होगा .... पहले हिस्से में जीतने भी प्रतिभागी आएंगे उनकी एक लिखित जनरल नोलेज बेस्ड परीक्षा होगी और उसमे टॉप दस ( टेन ) को दूसरे हिस्से में ओपन क्विज खिलाया जाएगा | पहले तीन को नगद ईनाम और अगले पचास को कोंसोलेसन प्राईज़ दिए जायेंगे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें