आयुर्विज्ञान
नगर
स्थित
भगवान
देवनारायण मंदिर में गुर्जर
सम्राट कनिष्क कुषाण (कसाणा) की 1935वीं राज्यारोहन की वर्षगाँठ के सुअवसर पर प्रथम अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया !इस अवसर पर सुप्रसिद्ध इतिहासकार श्रीखुर्शीद भाटी जी, श्रीके.पी.एस.गुर्जरजी, इतिहासकार सुशीलभाटी जी, अनिल कुमारसिंह जी, राज बासुट्टा जी, पियूष बैसला जी, सुरिंदर खारी जी, एन.डी.जी.पाटिल गुर्जर जी, हरिचंद भडाना जी, नवाब सिंह मावी जी, विजय पाल कसाना जी, राकेश नागर जी, योगेश डेढ़ा जी (युवानेता ) , वीरेंदर कसाना जी, राजीव मावी जी, राहुल डेढ़ा, प्रशांत गुर्जर जी, राजेश मावी जी अमित डेढ़ा जी,राहुल खारी जी एवं गुर्जर समाज के अनेक बुद्धि जीवियों
और युवाओं ने हिस्सा लिया तथा इस पावन पर्व पर एक दुसरे को गुर्जर सम्राट कनिष्क कुषाण द्वारा चलाये गए शक संवतके 1935 वें नववर्ष की बधाइयां दीं !
रपट * राहुल खारी *
सभी देशवासियों को मनमोहन कसाना की तरफ से बधाई ।
जवाब देंहटाएं