गुरुवार, 8 नवंबर 2012

डा. सुशील भाटी


          एम.ए.,पी.एच.डी.(इतिहास)
               नेट+जे.आर.एफ.(इतिहास)
प्रवक्ता, इतिहास विभाग,
राजकीय महाविद्यालय लक्सर,
हरिद्वार(उत्तराखंड)
अध्यक्ष
जनइतिहास समिति, मेरठ
(आम जन के इतिहास पर शोध करने वाली संस्था)
mob- 09411445677
संपादक
जनइतिहास
(जनइतिहास समिति द्वारा प्रकाशित शोध पत्रिका)
कार्य-
1. 20 से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरास्ट्रीय शोध पत्रिकाओं, समाचार पत्रों में प्रकाशित,
2. 1857 की क्रांति के गुमनाम शहीदों और शहीद ग्रामो पर विशेष शोध कार्य
3. शहीद धन सिंह कोतवाल पर किये शोध कार्य को विशेष पहचान मिली
4. गुर्जर आरक्षण आन्दोलन में चोपड़ा समिति के समक्ष कर्नल किरोडी सिंह बैंसला के नेतृत्व वाली राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के लिए मुख्य प्रतिवेदन लिखा जिसमे बताया गया था कि राजस्थान के गुर्जर किस प्रकार जनजातीय मानदंडो को पूरा करते हैं| इस मामले कि मुख्य सुनवाई पर कर्नल बैसला के साथ चोपड़ा समिति के समक्ष उपस्थित होकर गुर्जरों का पक्ष रखा|
5. गुर्जरों सहित उत्तर प्रदेश के 19 विमुक्त जातियों के विमुक्त जाति के दर्जे बहाली के लिए शोध कार्य किया और सन 2007 में विमुक्त जाति आयोग (रेनके आयोग) और उत्तर प्रदेश सर्कार को इस कार्य के लिए प्रतिवेदन सौपा|यह शोध कार्य – “अपराधी होने का कलंक अंतरास्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हैं|
6. समाज में इतिहास चेतना उत्पन्न करने हेतु सम्राट कनिष्क कुषाण/कसाना और सम्राट मिहिरकुल हूण पर विशेष शोध कार्य किया और इनकी जयंती मनाने की अखिल भारतीय पहल की |
 सम्मान-हस्तिनापुर शोध संस्थान, मेरठ द्वारा चौधरी रघुवीर नारायण त्यागी लोनी मार्च सम्मान एवं अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित|



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें