शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2012

भाईचारा कायम रहे

गाजीपुर भैरूं बाबा के मेले में कुश्ती दंगल, दौसा सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा और हरियाणा सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री करतार भडाना ने दिया सामाजिक समरसता का संदेश    बगड़ावत डॉट कॉम से साभार


(दौसा जिला-मेहन्दीपुरबालाजी-राघवेन्द्र गुर्जर). दौसा सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा और हरियाणा सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री करतार भडाना ने कहा कि गुर्जर और मीणा भाई-भाई हैं। दोनों समाज आरक्षण आन्दोलन के दौरान पैदा हुई कटुता को भूल कर पहले की तरह भाईचारे के साथ रहेंगे। ये दोनों नेता करीरी गाजीपुर में भैरूबाबा के मंदिर में अष्टमी पर लगने वाले मेले में आयोजित कुश्ती दंगल समारोह में संबोधित कर रहे थे।
समाजिक सदभाव से ओतप्रोत यह कार्यक्रम महवा प्रधान व सांसद किरोडीलाल मीणा के भतीजे राजेन्द्र मीणा तथा करतारसिंह भडाना के प्रतिनिधि व गुर्जर स्टूडैण्ट फै डरसन के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश पाँचौली ने मिलकर आयोजित किया था। इस अवसर पर टोडाभीम विधायक रमेश मीणा, पूर्व मंत्री रामस्वरूप मीणा, पी.आर.मीणा, बबलू मीणा, गिरधारी गुर्जर, चौधरी त्रिलोक गुर्जर, कमला मीणा और प्यारे मीणा सहित हजारो की तादात में दोनों समाज के लोग मौजूद थे।
सब बोल-भाईचारा कायम रहे


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुर्जर नेता करतारसिंह भडाना ने कहा कि दंगल भाईचारे व एकता की मिशाल है । इनके माध्यम से सामाजिक समरसता और सदभावना कायम होती है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दौसा सांसद डॉ. किरोडीलाल मीणा ने कहा भडानाजी व अन्य गुर्जर नेता आज हमारे बीच पधारे है, मैं मीणा समाज की ओर से इनका स्वागत करता हूं। विशिष्ट अतिथि गुर्जर स्टूडैण्ट फै डरसन के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश पांचौली ने कहा कि गुर्जर व मीणा समाज राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत है। इन दोनो समाजों में पहले की तरह भाईचारा होना चाहिए, इसके लिए गुर्जर एवं मीणा समाज के अन्य सदभावना कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
हैलीकॉप्टर से पुष्प बरसाए
गुर्जर नेता करतार सिंह भडाना कार्यक्रम में अपने हैलीकॉप्टर से आए। उत्सुक लोगों पर भडाना ने हैलीकॉप्टर से पुष्प बरसाए। इस मौके पर भडाना ने कुश्ती दंगल समिति को 51 हजार रुपये का तत्काल सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें